वाटर अधिकार यात्रा के तहत बरबीघा में राहुल गांधी को जननायक का जाने पर जदयू ने कड़ैत राज्य बताया है गुरुवार की संध्या करीब 4:00 बजे शेखपुरा के पटेल चौक पर राहुल गांधीका पुतला जलाकर विरोध जताया जदयू जिला अध्यक्ष ने कहा देश के एकमात्र जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं उन्होंने कहा जननायक कर्पूरी ठाकुर जमीन से जुड़े नेता थे और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।