मौसम विभाग ने प्रदेश में आज यानि की शनिवार के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि देहरादून, चमोली, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चम्पावत, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर मार्ग बाधित हो गए हैं.