टिब्बी पुलिस ने जुआ खेलते 2 जनों को गिरफ्तार किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे ए एस आई बलतेज सिंह ने गश्त के दौरान तंदूरवाली के पास से जज सिंह व इकबाल सिंह दोनों निवासी गोमासिंह वाली को जुआ खेलते पकड़कर इनके पास से 600 रूपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने यह मामला जुआ अधिनियम में दर्ज किया है।