बागेश्वर धौलीनाग मंदिर में ऋषि पंचमी के अवसर पर 28 अगस्त को लगने वाले पंचमी मेले को हर्ष उल्लास के साथ मनाने को लेकर ग्रामीणों ने एक आमंत्रण पत्र डीएम आशीष भटगाई को दिया है। धौलीनाग मंदिर कांडा समिति के लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उन्होंने एक आमंत्रण पत्र देते हुए जिलाधिकारी को मंदिर में आने का आग्रह किया है।