शुक्रवार को 3:30 बजे सोम नदी एक बार फिर उफान पर देखने को मिली। जिसके चलते उसके साथ लगता कहीं गांव के अंदर पानी आ गया है। वहीं कई किसानों की भूमि कटाव के चलते फसल भी पानी की भेंट चढ़ रही है। जिससे उनका भारी नुकसान हो रहा है प्रशासन ने भी नदी के पास जान ना जाने की लोगों से अपील की है।