राघोगढ़ में वार्ड 6 मोहम्मदी मस्जिद में 29 अगस्त शाम को उमरा हज करके आए लोगों का स्वागत किया गया। इस दौरान तहसील काजी सहित हज करके आए लोग और मुस्लिम समाज राघोगढ़ के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने उमरा हज करके आए लोगों को माला पहनकर इस्तकबाल कर गले मिलकर मुबारकबाद दी।