गुरुवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश के कारण मसानजोर डेम का जलस्तर बढ़ा गया है जिसको देखते हुए डेम प्रसाशन ने एक फ्लड गेट खोल दिया है। बिदित हो कि 3 अगस्त को डेम का जलस्तर बढ़ाकर 391.60 फीट तक पहुँच गया था। जिसके बाद जल प्रबंधन के लिए सभी सात फ्लड गेट खोले गए थे, फिर एक जलस्तर बढ़ाने पर एक फ्लड गेट खोला गया।