शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के नलहची पुल के पास एक टेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुसी। चालक आंशिक रूप से हुआ घायल। घटना रविवार 2 के बजे के आसपास बताई जा रही है, टेलर सरसडंगाल की और से क्रेशर से पत्थर चिप्स लोड कर भागलपुर बिहार जा रहा था तभी नलहची पुल के पास टेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में घुस गई...