खेतिया क्षेत्र में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अनेकों स्थानों पर गणेश पंडाल स्थापित किए गए थे। श्रद्धालुओं की बनाई गई विभिन्न झांकियों ने ग्रामीणों को आकर्षित किया। आज रविवार सुबह तक दो दिनों तक गणेश भगवान को विदाई दी जा रही है।अनंत चतुर्दशी पर गणेशजी की प्रतिमाओं का मेलन नदी में विसर्जित किया। गणपति बप्पा की शोभायात्रा लेकर नदी किनारे पहुंचे हैं।