गुरुवार को शाम 4बजे बताईबीते दिनों दहेज को लेकर हत्या करने के आरोप में नयागांव थानान्तर्गत 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त अमर मांझी पिता स्व रामाशीष मांझी ग्राम महमूदचक थाना नयागांव बताया गया है।जिसपर नयागांव थाना कांड संख्या 169/25 दिनांक 3.9.25 धारा 80/85/3(5) बी एन एस दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी हुई थी।शेष अभियुक्तों की तलाश जारी है।