ऊना सदर विधायक सतपाल सत्ती ने संतोषगढ़ में कांग्रेस सरकार को हर स्तर पर नाकाम करार दिया। उन्होंने कहा कि बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ पर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। नगर में पटवारी, स्कूलों में प्रिंसिपल व परिषद में ईओ तक तैनात नहीं हैं। सीवरेज परियोजना अधूरी है और अवैध कारोबार खुलेआम चल रहा है। सत्ती ने प्रस्तावित केमिकल फैक्ट्री का भी विरोध किया।