त्रिवेणी घाट पार्किंग पर एक बार फिर विवाद हो गया। मंगलवार को शाम के वक्त। यहां पर एक कार में और एक ऑटो में कुछ लोग आए हुए थे और उनके मुताबिक पार्किंग वाले ने जीरो नंबर की पर्ची दी गई। जिसमें नंबर नहीं लिखा था। उसके बाद भी बात हो गया।पार्किंग वाले ने मांफी मांगी तब मामला सुलझा।