साइन धाम कॉलोनी अंडर ब्रिज से निकलने वाला हर एक व्यक्ति परेशान है,बारिश के मौसम में अंडर ब्रिज ने परेशानियां इस कदर बढ़ा दी।की निकलने वाले लोगों का अब गुस्सा फूट पड़ा।क्योंकि अंडरब्रिज में प्रतिदिन लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुका है। अंडर विच की समस्या को लेकर मंगलवार को लोग रेल रोको आंदोलन की तैयारी में है।