नगरा थाना पुलिस ने मंगलवार बुधवार की आधी रात के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी में लिप्त 6 शातिर चोरों को दबोच लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने पुरानी दुर्गा माता मंदिर तिराहा के पास से सभी शातिर चोरों को दबोचा। पकड़े गए गिरोह के पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें, 3 मोबाइल फोन और 550 रुपया नगद बरामद किया गया।