वोटर वेरिफिकेशन को लेकर महागठबंधन के कार्य कर्ताओं ने जीरो माइल के समीप बीच सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गई एवं वाहनों से यात्रा करने वाले लोग जाम में फंस गए। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। 9 जुलाई बुधवार को तीन बजे तक सड़क जाम रहा।