प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष नगर पंचायत द्वारा श्री किशोर जू जल बिहार मेला महोत्सव का विमान की शोभायात्रा नगर के श्री किशोर जू मंदिर नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ कराया गया। जो किशोरगंज,गल्ला मंडी, मेन बाजार, पुरानी तहसील रोड होते हुए, बड़े तालाब में पहुंच कर विमानों में विराजमान भगवानों का जल बिहार कराया गया।नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया मौजूद रहे।