सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के हरिहरपट्टी चौक पर 30 अगस्त को बिना लाइसेंस वाली खाद दुकान पर एसडीएम और कृषि एसडीओ ने छापेमारी की। दुकान से 54 बोरी खाद जब्त तो हुई, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि लाखों की कीटनाशक और महंगी दवाएं रहस्यमय तरीके से गायब हो गईं।ग्रामीणों का कहना है कि छापेमारी के वक्त दवाएं बोतल-दर-बोतल रखी दिख रही थीं, वीडियो भी बने