पथरोल थाना परिसर में सोमवार 4 बजे ईद-मिलादुन्नबी शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अंचलाधिकारी ऋषि राज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी समुदायों से भाईचारे और सद्भाव के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की गई। थाना प्रभारी ने किसी भी अप्रिय घटना की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया।