जांच कार्यवाही में लगभग 70 बसों की जांच की गई। जॉच में 01 यात्री बस एवं 13 स्कूल बसें जप्त की गई। इसी प्रकार अन्य वाहनों में भी जॉच करने पर कमियाँ पाई जाने पर चालानी कार्यवाही की जाकर फिटनेस, बीमा एवं ओव्हरलोडिंग की धाराओं में 24 वाहनों से 01 लाख 10 रूपये का राजस्व वसूला गया।