नारनौल के राजस्व संपदा लुतूफपुर के किला नंबर 37//6/1/1, 38//1/2/2/1, 10/2 में कुछ लोगों द्वारा बिना किसी अनुमति के, महानिदेशक, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ से लाइसेंस प्राप्त किए बिना एक अवैध रिहायशी कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। यहां सड़कों का नेटवर्क डाला जा चुका था और प्लॉटिंग का काम भी तेजी से चल रहा था।