गुरुग्राम के सोहना में रविवार सुबह गौ रक्षकों ने बड़ी गौ-तस्करी की वारदात नाकाम कर दी। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गौ रक्षकों ने मेवात ले जाई जा रही सात गायों से भरे कंटेनर को गांव गढ़ी में घेर लिया और पीछा कर तीन तस्करों को पकड़ लिया, जबकि 6 फरार हो गए। कंटेनर से 7 गायें बरामद हुई हैं। गायों को गुरुग्राम से मेवात ले जाया जा रहा था।