पलवल में शराब के नशे में धुत एक दंपती ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। घटना में एक अन्य दंपती भी शामिल हो गया। मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के मुताबिक, शनिवार को डायल 112 के इंचार्ज एएसआई राम कुमार को मानपुर गांव से विजय की कॉल मिली। वे पीसीआर चालक सिपाही सतेंद्र और एसपीओ जगदीश के साथ मौके पर पहुंचे।