सदर तहसील ब्लॉक,राही के अंतर्गत आने वाले,मिल एरिया थानाक्षेत्र के,राही ग्राम के जगातारा में बारिश के चलते, पक्की की,दीवाल महिला के सर पर गिर गई जिसकी वजह से वह,गंभीर रूप से चोटिल हो गई।जिसमें महिला का लाखों रुपए का सामान का नुकसान हो गया,सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने जांच कर,मुआवजे का आश्वासन दिया है। पीड़ितों के मुताबिक उसके पास रहने के लिए और कोई मकान नही है।