अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव के दो युवकों को हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में रविवार की शाम करीब 7 बजे डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 6 सितंबर को वीडियो सामने आने के बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में चंदा गांव में छापेमारी की गई।