उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खोडा के बिंद टोली में बुधवार की रात को सिया देवी की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई। देर रात पुलिस को सूचना मिली। पुलिस मामले की जांच में जुटी। वहीं गुरुवार को फॉरेंसिक की टीम व अन्य टीम में भी जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द मामले का उद्भेदन होगा।