फ़िरोज़ाबाद के SDM सदर सतेंद्र कुमार और सीओ सदर चंचल त्यागी थाना लाइनपार के कश्यप बगीची पहुंची। जहाँ जमीन को लेकर दो पक्ष अपना अपना दावा ठोक कर आमने सामने थे। जमीन का विवाद खूनी विवाद न बने इसको लेकर SDM सतेंद्र कुमार ने दोनों पक्षो को आमने सामने विठा कर सुना। और मंगलवार तक जमीन से जुड़े दस्ताबेज पैस करने को कहा है।