मंगलवार शाम करीब पांच बजे अनामिका कराटे कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस में नैनीताल में कार्यरत हरीश सिंह बिष्ट और गृहणी माता मीनाक्षी बिष्ट की पुत्री अनामिका डीएवी लोहाघाट में कक्षा 10 की छात्रा है। अनामिका ने आठ साल की उम्र से उनके सानिध्य में कराटे सीखना शुरू किया।