करहिया मंडी में इस बार यूरिया नहीं पहुंची। यहां सिर्फ डीएपी मिल रही है। इसके बाद भी यहां किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। किसान आज दिनांक 27 अगस्त बुधवार को भी यूरिया मिलने की लालच में करैया मंडी पहुंच गए। फिर भी उन्हें निराशा मिली। यूरिया करहिया मंडी तक इस बार पहुंची ही नहीं। थक हारकर किसानों ने फिर यहां से डीएपी ही उठा लिया। अब किसान यूरिया के लिए दौड़ते