अभिषेक राजपूत पुत्र विजय राजपूत निवासी ग्राम सगुनियामाफ थाना अजनर जनपद महोबा का एक अदद खोया/गुमशुदा मोबाइल को प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर सत्यपाल सिंह के नेतृत्व में गठित थाना अजनर की सी0सी0टी0एन0एस0 टीम द्वारा मोबाइल बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया। साईबर शिकायतों के निस्तारण अभियान के तहत C.E.I.R. PORTAL पर प्राप्त शिकायत के निस्तारण के तहत।