कोरिया जिले में गणेश महोत्सव की धूम शुरू हो गई है। शहर में विभिन्न स्थानों पर बैंड बाजों के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह से ही घर और मंदिरों में आयोजन शुरू हो गए। शाम 4 बजे विधि विधान से पूजन के बाद गणेश जी की मूर्तियों को घर और महोत्सव स्थलों के पंडालों में स्थापित किया गया। गणेश उत्सव को लेकर लोगों में खास उत्साह रहता है।