जिले के समाज सेवी डॉ फारुख अली ने नक्सलियों पर आरोप लगाते हुए बताया माओवादी संगठन की सच्चाई एक बार फिर उजागर हुई, बड़े पद के लिए नहीं करते क्षेत्रीय नक्सलियों पर भरोसा, नक्सली संगठन में बसवराजू के साथ कई बड़े छोटे कैडर के नक्सलियों के मारे जाने के बाद संगठन का नेतृत्व नए माओवादियों को सौंपा गया।