पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्म स्थान के पास मंगलवार की सुबह करीब 7:00 बजे तेज रफ्तार हायवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा कलां गांव निवासी नीरज कुमार, बबलू कुमार उर्फ गिरजा कुमार एवं घायल विकास कुमार और बैजू कुमार के रूप में हुई।