ऊना जिला मुख्यालय के बचत भवन में मंगलवार को जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की बैठक एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आरबीआई प्रतिनिधि, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। केंद्र व राज्य योजनाओं के तहत ऋण वितरण और लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा कर बैंकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।