शिमला में लगातार हो रही बारिश के कारण मैहली के पास भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। सड़क बंद होने से स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने मौके पर मशीनरी तैनात कर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।