जिला मुख्यालय कुल्लू के रामशिला के छरूडू में व्यास नदी के तांडव ने कई लोगों को बेघर किया ऐसे में छरूडू के लुगरभट्टी में कमला गई के रेस्टोरेंट को भी 80 से 90 लाख रुपए का नुकसान हुआ है ऐसे में सरकार और प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा है यह जानकारी आज कमला गई ने शुक्रवार को करीब 7 बजे दी।