विगत 1 माह से मैहर विधान सभा क्षेत्र के किसान यूरिया एव DAP खाद के लिए परेशान हो रहे है।जरूरत के हिसाब से किसानों को खाद नही मिल पा रही है।जिस वजह से सीएम मोहन यादव के द्वारा व्यवस्था को लेकर जिले के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा था।जब हम खाद भेज रहे तो से फिर क्यो उतपन्न हो रही अव्यस्था।उसी क्रम में शुक्रवार के दिन भी मैंहर में किसानों को नही मिली खाद।