संजीत के वार्ड 8 में सीसी सड़क बनी तो बजे ढोल, मनाया गया उत्साह, पब्लिक एप की खबर का असर मंदसौर जिले के ग्राम संजीत मे पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक 8 में सीसी सड़क का हाल ही मे निर्माण करवाया गया। उक्त सड़क की मांग रहवासी सालों से कर रहे थे।मामले को लेकर पब्लिक एप में जनसमस्या की खबर को प्रमुखता से प्रसारित की थी।जिसके बाद खबर का असर नजर आया है। सरपंच जुल्फी