गड़हनी में प्रखंड सभागार में हो रहे बीस सूत्री का बैठक शुक्रवार दोपहर 2 बजे हंगामा का भेट चढ़ गया और स्थगित कर दिया गया। बैठक बीडीओ अर्चना कुमारी व बीस सूत्री अध्यक्ष चंदन सोनी के नेतृत्व में 11 बजे शुरू तो हुआ लेकिन कई मुद्दों को लेकर बीडीओ व सदस्यों में बहस हुआ और बैठक करीब दो बजकर तीस मिनट में स्थगित हो गया और सभी सदस्य सभागार से बाहर निकल गए।