जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा और जलालपुर के हरसुंडी गांव के आसमान में गुरुवार की रात ड्रोन आकृति की रहस्यमयी वस्तु को टिमटिमाते हुए देखे जाने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक उक्त रहस्यमयी वस्तु पूरे गांव के ईद-गिर्द चक्कर लगा रही थी। जिससे दहशतजदा ग्रामीण घरों से निकल आए। पुलिस भी जांच-पड़ताल करने मौके पर पहुंच गई। टेढ़ा गांव के ग्रामीणों ने बत