जानकारी के अनुसार नुआंव थाना क्षेत्र के बड्ढा गांव के समीप एक अर्ध निर्मित मकान में गोकशी का मामला शुक्रवार की दोपहर प्रकाश में आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोकशी मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी औरंगजेब पावरिया, तस्लीम अली तंजीम अली नुआंव के बताए जाते हैं ।खबर की जानकारी मोहनिया एसडीपीओ द्वारा दी गई।