एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस लाइन परिसर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र की टीम ने सराहनीय पहल करते हुए रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे क़रीबन सात परिवारों के बीच घरेलू विवाद का आपसी सुलहनामा कराया। परामर्श केन्द्र व दीदी प्रोजेक्ट की अधिकारी–कर्मचारी टीम ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया और उन्हें सकुशल घर रवाना किया।