दलाश क्षेत्र में भारी बारिश से जाजर दलाश सड़क मार्ग को बुधवार दोपहर 1 बजे बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है। दलाश से जाजर तक सड़क मार्ग के हालत बेहद खराब है। जिसको खोलने के लिए 1 दिन का समय लग सकता है। सड़क गछवा के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सहायक अभियंता ज्ञान भारती ने बताया की सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के जल्द बहाल कर दिया जाएगा।