बदायूं के चौधरी सराय मोहल्ले के रहने वाले राधेश्याम ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नाहर खां सराय नई बस्ती मोहल्ले में नील बाबा धान मंदिर के महंत हैं। यहां पर एक समुदाय के बच्चों ने नील बावा धान मंदिर में भगवान की मूर्तियों को खंडित कर दिया है और मंदिर को तोड़ दिया है। इससे पहले भी मंदिर पर लगे झंडे जला चुके हैं। इस मामले की उन्होंने पुलिस को सूचना दी।