सांगोद. क्षेत्र के बपावर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध धारदार अथियार लेकर घूम रहे 2जनों को गिरफ्तार किया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने गुरुवार को सांय 5बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया जिसमें बपावर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो जनों को पकड़ा।