भोरंज उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत धमरोल के पलही गांव में रविवार रात भारी बारिश दो मंजिला मकान गिर गया I कुंता देवी पत्नी स्वर्गीय वाली राम का स्लेटनुमा दो मंजिला रिहायशी मकान अचानक ढह गया। हादसे के समय 80 वर्षीय कुंता देवी मकान के निचले हिस्से में सो रही थीं। गनीमत रही कि उनके परिजनों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।