रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कमी को लेकर रेल यात्री कल्याण समिति, रघुनाथपुर शाखा ने शनिवार की दोपहर 12 बजे से दो दिवसीय धरना प्रारंभ किया। समिति के संयोजक डॉ. चंद्रशेखर पाठक ने कहा कि वर्षों से रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यात्री न तो शुद्ध पेयजल की सुविधा पा रहे हैं और न ही शौचालय।