चंबल की घाटियों में लोकतंत्र की नई गूंज सुनाई दे रही है।मशहूर फिल्मकार प्रकाश झा ने मुरैना के बानमौर से अपनी नई फिल्म जनादेश की शूटिंग शुरू की।करीब 300 सदस्यीय टीम 13 अगस्त से लगातार काम कर रही है।फिल्म का शुभारंभ पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बंगले से हुआ,जहां राहुल बोस और अयूब खान के अहम दृश्य फिल्माए गए। चंबल अब लोकतंत्र और राजनीति की नई पटकथा का गवाह बनेगा