रसूलाबाद कोतवाली में अहमदपुर गजनेर निवासी लाखन सिंह पुत्र किशन लाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 23अगस्त को वह अपनी बहन अनीता के साथ कैथावा बिधूना से बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था रसूलाबाद के समीप एक तेज रफ्तार रोडवेज बस UP77AN1496 ने उनकी बाइक में जोरदार टक्टर मार दी जिसमें अनीता गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें उपचार के लिए सीएचसी रसूलाबाद लाया गया