सालिमपुर थानांतर्गत शाहपुर गांव में शनिवार की शाम करीब 6 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हाल ही में एक ट्रक खरीदा था और पूजा कर गांव लौट रहे थे। तभी घात लगाए बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।