तहसील जमुनहा समाधान दिवस में घाटे पुरवा के कटान पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।पीड़ितों का कहना है की नदी कटान करते-करते गांव की तरफ बढ़ रही, जिससे ग्रामीणों की घर को लेकर भी समस्या बढ़ जाएगी। गांव में ज्यादातर गरीब परिवार हैं ठोकर बनाने की भी मांग की गई। हालाकि तहसील प्रशासन ने जल्द जरुरी कदम उठाने की बात कही है।